PATNA : मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। AK-47 मामले में गिरफ्तार बाहुबली विधायक को कोर्ट ने बरी कर दिया है। यह मामला काफी समय से चर्चा में रहा और इसने बिहार की राजनीति में भी हलचल मचाई थी। अनंत सिंह, जिन्हें बिहार में 'छोटे सरकार' के नाम से भी जाना जाता है। इनको आज अहले सुबह कोर्ट के आदेश के बाद पटना के बेउर जेल से रिहा कर दिया गया है। इसके बाद इनके बेटे अंकित सिंह ने अपने पापा के रिहा होने को लेकर समर्थकों के साथ मिलकर जमकर खुशियां मनाई।
मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के बेटे अंकित सिंह ने फर्स्ट बिहार से बात करते हुए कहा कि मेरे लिए इससे अधिक खुशी की बात और क्या हो सकती है? पिताजी बाहर आ रहे हैं लोगों में उत्साह का माहौल है। आजदी से एक दिन पूर्व पापा को बड़े मामले में रिहाई मिली है। इससे अधिक ख़ुशी की बात कुछ नहीं हो सकती है। आज पापा के स्वागत के लिए इतने लोग आए हैं,इससे काफी अच्छा महसूस हुआ।
इसके आगे अंकित सिंह ने कहा कि मुझे न्यायालय पर भरोसा था और जब मामला न्यायालय में गया था तो मुझे यह लगा था कि मेरे पिताजी को जरूर न्याय मिलेगा। मुझे विश्वास था कि मेरे पिताजी बाहर आएंगे।भगवान के घर में देर है लेकिन अंधेर नहीं। आज वह बाहर आ रहे हैं। कोर्ट ने अपना निर्णय सुनाया है। ऊपर वाले का आशीर्वाद हमारे साथ है और जनता का प्यार है।
उधर बाहुबली विधायक अनंत सिंह के बेटे ने कहा कि आज जनता का इतना प्यार पापा को मिल रहा है यह देखने से मालूम चलता है कि अभी भी पापा को लेकर लोगों के बीच कितना क्रेज है। पापा हमेशा जनता के लिए तत्पर रहते हैं और अपना पूरा समय जनता के बीच देते हैं और यही वजह है कि आज पापा के लिए लोगों के अंदर इतना उत्साह है। पापा और मोकामा के विधायक बाहर आ रहे हैं तो लोगों में उत्साह का माहौल होना लाजमी है।