आरजेडी के हमलों पर ‘हम’ का पलटवार-‘लालू बताएं किसके इशारे पर मुजरा कर रहे हैं’

आरजेडी के हमलों पर ‘हम’ का पलटवार-‘लालू बताएं किसके इशारे पर मुजरा कर रहे हैं’

PATNA: आरजेडी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की राहें जुदा हो चुकी है। काॅर्डिनेशन कमिटी को लेकर तेजस्वी यादव से आर-पार की लड़ाई लड़ने के बाद पूर्व सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पहले महागठबंधन से अलग हुए और लंबे संस्पेंस के बाद कल नीतीश के साथ जाने का एलान कर दिया। अब मांझी की पार्टी और आरजेडी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है। 

आज आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मांझी को कठपुतली बताया तो इस पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने पलटवार किया है। दानिश ने कहा कि आरजेडी को बताना चाहिए कि लालू किसके इशारे पर जेल में मुजरा कर रहे हैं? सरकार में रहकर दलितों का नरसंहार करवाया और अब अपमानित करवा रहे हैं। दानिश ने कहा है कि लालू परिवार के लौंडा नाच से बिहार की जनता तंग आ चुकी है। 

आपको बता दें कि इससे पहले आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा था कि मांझी कठपुतली हैं। जिसके साथ रहते हैं उसके इशारों पर चलते हैं और टिकटों का बंटवारा करते हैं।