PATNA : आज का दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के लिए खास है. आज हाईकोर्ट उनकी जमानत याचिका पर रांची में फिर सुनवाई होगी. बता दें बीते चार मार्च को दस्तावेजों की वजह से सुनवाई टल गई थी. कोर्ट ने कागजात की कमियों को दूर कर 11 मार्च की डेट दी थी. कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे राजद सुप्रीमो के स्वजनों और समर्थकों को उम्मीद है कि कोर्ट से उनकी आयु, बीमारी आदि को देखते हुए राहत मिल सकती है.
चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तबियत काफी खराब चल रही है. बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की किडनी पहले 80 प्रतिशत खराब थी जो अब और अधिक डैमेज हो गयी है. ताजा जांच रिपोर्ट के अनुसार क्रिटनीन बढ़कर 4.1 हो गया है.
जबकि EGFI 18 से घटकर 15.3 हो गया है. ऐसे में उनकी तबीयत सुधरने के बजाय और खराब होती दिख रही है. किडनी में कोई सुधार नहीं होने से रिम्स के डॉक्टरों की चिंता भी बढ़ गयी है. ताजा जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि डाक्टर किडनी बचाने में नाकाम दिख रहे हैं.