जहरीली शराबकांड पर तेजस्वी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- शराब माफिया के साथ मौज में मुख्यमंत्री

जहरीली शराबकांड पर तेजस्वी का सरकार पर बड़ा हमला, बोले- शराब माफिया के साथ मौज में मुख्यमंत्री

PATNA : बिहार की सियासत में पश्चिम चंपारण के देउरवा और आस-पास के गांवों में जहरीली शराब से हुई 16 लोगों की मौत और प्रशासन की कार्रवाई के नाम पर दो चौकीदारों को सस्पेंड करने के मामले पर घमासान मचा हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. तेजस्वी ने कहा है कि मुख्यमंत्री सूबे में शराब के अवैध कारोबार को संरक्षण देकर जहरीली शराब से हुई अनगिनत मौतों के मामले को ढंकने के लिए लाखों गरीबों को जेल में डालकर खुद माफिया के साथ मौज में हैं. 

इधर कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने शराबकांड के इस मामले में कांग्रेस द्वारा अलग से जांच करवाने की बात कह दी है. उन्होंने कहा कि बेतिया शराबकांड की जांच के लिए अलग से कांग्रेस टीम भेजेगी. यह टीम रविवार को मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर मामले की तह तक पहुंचेगी.  उन्होंने पुलिस प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप भी लगाया. इसके अलावा उन्होंने डिप्टी सीएम रेणु देवी पर भी निशाना साधा है. भक्त चरण दास ने कहा कि यह उपमुख्यमंत्री के क्षेत्र का मामला है. उन्हें खुद जाकर मामले की जानकारी लेनी चाहिए. बिना सूचना के किसी भी मामले पर बयान देना गलत है. 



आपको बता दें कि पश्चिम चंपारण के देउरवा और आस-पास के गावों में जहरीली शराब के मामले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 8 और लोगों की मौत की बात सामने आयी. गांव में पहुंच रहे तमाम मीडिया वालों से ग्रामीण चीख-चीख कर कह रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से तमाम मौत हुई. जब खबर फैली और सरकार की करारी फजीहत हुई तो प्रशासन का सारा अमला गांव में पहुंच गया. प्रशासन कह रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत कैसे हुई ये पता ही नहीं चल पा रहा है. वैसे कार्रवाई के नाम पर दो चौकीदारों को सस्पेंड कर दिया गया है. गौर करने वाली बात ये भी है कि प्रशासन ने ये भी पुष्टि की है कि गांव में अवैध शराब बेची जा रही थी.