JAHANABAD: बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लोगों को डराकर लोगों से वसूली करता था. फर्जी अधिकारी जहानाबाद के घोषी बाजार समेत कई जगहों पर अपने आप को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर कई उपभोक्ताओं के यहां जांच कर रहा था.
जांच के दौरान जगह जगह से पैसे की उगाई करने की सूचना जहानाबाद के बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार को मोबाइल पर मिली. इस सूचना के बाद कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने अपने कनीय अभियंता घोषी से जांच करने के लिए कहा तो पूरी तरह से वह शख्स फर्जी निकला. तब इसकी सूचना तुरंत स्थानिए थाना को दी गई. थाना के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर फर्जी अधिकारी ने अपना नाम राहुल शेखर जहानाबाद के शकुराबाद थाना के नोयवा का रहने वाला बताया गया है.
बिजली विभाग घोषी के कनीय अभियंता अजय कुमार ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसके बाद घोषी थाना की पुलिस ने उक्त फर्जी अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि वह फर्जी अधिकारी भी पावर सब स्टेशन आकर कनीय विद्युत अभियंता एवं सहायक अभियंता को भी भला बुरा,एवं डरा धमकाने लगा. इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस बल आकर उस फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया.