PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश सरकार पर हमला बोला हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार चोरी की कुर्सी पर बैठे हैं. इसके कारण ही अपराधियों को कोई डर नहीं है. अपराधी दिन रात क्राइम कर रहे है.
अधिकारियों को भी डर नहीं
जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के अपराधी तो कह रहे हैं कि नीतीश कुमार चोरी से कुर्सी पर बैठे हैं. नीतीश कुमार के कुर्सी में कोई ताकत नहीं है. अनैतिक आदमी की कोई ताकत नहीं होती है. नैतिकता से ही लोगों में डर होता है. लेकिन यहां तो है ही नहीं. अधिकारियों के बीच भी नीतीश कुमार का कोई डर नहीं है. उनको भी लग रहा है कि नीतीश कुमार चोरी की कुर्सी पर बैठे हैं.
बिहार में किसानों की स्थिति खराब
जगदानंद सिंह ने किसान आंदोलन पर कहा कि किसान सरकार के आगे अपनी मांगों को लेकर खड़े हैं, लेकिन निकम्मी सरकार को समझ ही नहीं है. जब तक पैदावार का कीमत ही नहीं दिया जाएगा तबतक किसान कैसे आत्मनिर्भर बनेंगे. सिर्फ अनाज का पैदावार करने से आत्मनिर्भर नहीं बनेंगे.किसानों को पैदावार का कीमत मिले. जो एमएसपी था उसको सरकार ने छिन लिया है. नीतीश कुमार बड़े गर्व से कहते हैं कि जो अब हो रहा है कि उसको मैंने तो 6 साल पहले ही कर दिया है. सामान्य किसानों की आय प्रति माह 15 हजार हैं, लेकिन बिहार में तीन हजार है. बिहार में किसानों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है. लेकिन इसकी चिंता सरकार को नहीं है.