PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की हर कोशिशों के बावजूद जगदानंद सिंह अब तक के पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के बयान से दुखी जगदा बाबू ने प्रदेश कार्यालय से दूरी बना रखी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे. आज तेजस्वी यादव जब प्रदेश कार्यालय पहुंचे तो मीडिया ने उनसे एक बार फिर जगदा बाबू को लेकर सवाल पूछा डाला.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह की नाराजगी को काल्पनिक बताया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह ने अपनी नाराजगी किसी से जाहिर नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब नाराजगी होती है, उसे प्रकट करते हैं. नाराजगी सवाल पूछ रहा था तो उसने कहा कि क्या आप लोगों को जगदा बाबू ने नाराजगी की बात कही है. कल्पना पर आधारित सवाल मत पूछिए.
तेजस्वी यादव आज एक बार फिर से जगदानंद सिंह को लेकर पूछे जा रहे सवालों पर असहज नजर आए. लेकिन चुकी मीडिया लगातार सवाल पूछ रही थी तो तेजस्वी को बयान देना पड़ा. आपको बता दें कि जगदानंद सिंह लगातार पार्टी दफ्तर से दूरी बनाए हुए हैं. तेज प्रताप यादव ने उन्हें आलेली कार्यालय में ही छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान भला-बुरा कहा था.
गौरतलब हो कि तेज प्रताप ने कहा था कि जगदानंद सिंह हिटलर हैं और कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. यह पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह को जलील किया हो. पार्टी के 25 वें स्थापना दिवस समारोह में भी तेज प्रताप में जगदानंद सिंह को तेजस्वी की मौजूदगी में खरी-खोटी सुनाई थी. बड़ी बात यह रही कि उस कार्यक्रम में लालू यादव दिल्ली से जुड़े थे और उन्होंने तेज प्रताप को समझाने की बजाय उनकी तारीफ कर डाली थी.