PATNA: इसी महीने 8 अगस्त को जब राजद के प्रदेश कार्यालय में आय़ोजित छात्र राजद के सम्मेलन में जब लालू-राबडी के बडे बेटे तेजप्रताप यादव ने खुले मंच से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को जलील किया तो जगदा बाबू घर बैठ गये थे. यहां तक कि 15 अगस्त को पार्टी दफ्तर में झंडा फहराने भी नहीं आये. आज तेजस्वी यादव ने मनाया तो पार्टी ऑफिस पहुंचे औऱ फिर कहा-किसने कह दिया है कि मैं नाराज हूं. विपक्षी पार्टियों ने झूठ का हल्ला कर दिया.
लालू-तेजस्वी के अलावा पार्टी में कौन है
जगदानंद सिंह ने कहा कि वे जिस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हैं. लालू यादव कुछ बोलेंगे तो वे उसका नोटिस लेंगे. उनकी बात से नाराज हो सकते हैं बाकी कौन है जिससे नाराज हो जायेंगे. हां वे तेजस्वी यादव का नाम लेना भी नहीं भूले. कहा-तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष के संवैधानिक पद पर बैठे हैं. बाकी तो पार्टी मैं चला रहा हूं. मेरे साथ पार्टी के पदाधिकारी चला रहे हैं. इसके अलावा कौन है जिससे मैं नाराज हो जाऊंगा. ये सब विपक्षी पार्टियों ने मुद्दा को डायवर्ट करने के लिए अफवाह उडाया है.
तेजप्रताप से छीना गया छात्र राजद
वैसे आज ही जगदानंद सिंह तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. तकरीबन एक घंटे तक तेजस्वी यादव के घर पर रहे. बात हुई और जगदानंद सिंह को मनाने के लिए तेजप्रताप यादव के पर काटे गये. लालू फैमिली में बनी सहमति के मुताबिक तेजप्रताप यादव को छात्र राजद का काम देखने को कहा गया था. तेजप्रताप यादव ही छात्र राजद के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के मनोनयन के साथ साथ उसका सारा काम देख रहे थे. तेजप्रताप ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर अपने खास आकाश यादव को बिठा रखा था.
जगदानंद सिंह ने आज छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद पर गगन कुमार का मनोनयन कर दिया. उन्होंने कहा कि छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष कोई था ही नहीं. पार्टी के बाकी सेल के अध्यक्ष की नियुक्ति उन्होंने कर दी थी लेकिन छात्र राजद के अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की थी. अब उन्होंने छात्र राजद का भी अध्यक्ष बना दिया है. गगन कुमार आज से सारा काम देखेंगे.
जगदानंद सिंह ने कहा कि पार्टी में कहीं कोई मतभेद नहीं हैं. लालू-तेजस्वी के साथ वे खुद औऱ पार्टी के पदाधिकारी काम देख रहे हैं. किसी के मन में कोई मतभेद नहीं है. इन्हीं तमाम लोगों को पार्टी चलाना है, वे पार्टी का काम अच्छे से कर रहे हैं.