1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Feb 2021 05:32:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर लगाए गए आरोपों पर पल्ला झाड़ते हुए कांग्रेस ने इसे आंतरिक मामला बताया। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि यह मामला RJD का आंतरिक मामला है जिसे निपटाने में आरजेडी नेतृत्व सक्षम है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
प्रेमचंद्र मिश्रा ने यह भी कहा कि महागठबंधन में किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। मुझे लगता है जेडीयू और बीजेपी के बीच विवाद है। JDU के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी के आंतरिक मामलों में किसी को बोलने की जरूरत नहीं है RJD नेतृत्व द्वारा जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।