PATNA: राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच आज जगदानंद सिंह ने मीडिया से बात की. एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि वे गांव में अपने पर आराम कर रहे हैं. सवाल पूछा गया कि मीडिया में उनके इस्तीफे की खबरें आ रही हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि इस मसले पर उन्हें कुछ नहीं बोलना है.
बता दें कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद से पार्टी के कामकाज से अलग हो गये हैं. वे पटना स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में नहीं जा रहे हैं. दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे. इसके बाद ये खबर उड़ी कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
आज जगदानंद सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार से बात की. उन्होंने कहा कि वे अवकाश पर हैं और आराम कर रहे हैं. जब उनसे ये पूछा गया कि वे राजद के दफ्तर में कब से जाना शुरू करेंगे तो जगदानंद सिंह ने कहा कि क्या मैं आराम नहीं कर सकता, क्या मैं छुट्टी नहीं ले सकता. जब उनसे इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्हें कहा कि मीडिया की बातों पर उन्हें कुछ नहीं कहना है.
जानकारों के मुताबिक जगदानंद सिंह का मौन धारण करना ही बता रहा है कि इस्तीफे की खबरें सही हैं. जगदानंद सिंह ने अपने इस्तीफे की खबरों को नकारा नहीं बल्कि उस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. उनके करीबी बताते हैं कि जगदानंद सिंह पार्टी के अंदर की बात को मीडिया में नहीं लाना चाह रहे हैं इसलिए कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. हकीकत यही है कि वे इस्तीफा दे चुके हैं. वे लालू-तेजस्वी के नीतीश प्रेम से आहत हैं.
वैसे दो दिन पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि जगदा बाबू नाराज नहीं है. तेजस्वी ने कहा था कि मीडिया के लोग जगदानंद सिंह को जानते ही नहीं हैं. इसलिए उनके इस्तीफे की खबर चला रहे हैं.