जगदानंद बैठक से दूर लेकिन सुधाकर सिंह पहुंचे, बोले.. लालू हमारे नेता लेकिन नीतीश सरकार को लेकर अपनी बात पर कायम हूं

जगदानंद बैठक से दूर लेकिन सुधाकर सिंह पहुंचे, बोले.. लालू हमारे नेता लेकिन नीतीश सरकार को लेकर अपनी बात पर कायम हूं

DELHI : दिल्ली में आज होने जा रही राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के ठीक पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह भले ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय अधिवेशन से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन उनके बेटे और पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुके हैं. दिल्ली पहुंचे सुधाकर सिंह ने अपनी आस्था पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव में जताई है. सुधाकर सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव हमारे नेता हैं और हम उनसे मुलाकात करते रहेंगे.


हालांकि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह बिहार में मौजूदा सरकार के बीच भ्रष्टाचार को लेकर अभी भी अपनी बात पर कायम हैं. सुधाकर सिंह ने कहा है कि हमारी पार्टी बिहार में बदलाव और जनता से किए वादों पर काम करने के संकल्प के साथ सत्ता में आई है. यह हम सब की जवाबदेही है कि कैसे बिहार में किसानों-गरीबों की आवाज को मजबूती दी जाए लेकिन यह भी सच्चाई है कि बिहार में सरकारी स्तर पर भ्रष्टाचार है. सुधाकर सिंह ने कहा है कि वह अपनी पुरानी बात को लेकर अभी भी कायम है.


हालांकि सुधाकर सिंह ने अपने पिता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के दिल्ली नहीं पहुंचने को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. सुधाकर सिंह ने कहा है कि इस पर पार्टी के प्रवक्ता ही बात रख सकते हैं. आपको बता दें कि जगदानंद सिंह ने पार्टी के दो दिवसीय बैठक से फिलहाल दूरी बनाए रखी है. जगदानंद सिंह पिछले कुछ दिनों से नाराज हैं. उनके बेटे सुधाकर सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे की जानकारी देने के बाद जगदानंद सिंह किसी भी दिन पार्टी के प्रदेश कार्यालय नहीं पहुंचे. उधर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव में भी जगदानंद सिंह की नाराजगी को लेकर कोई खास बयान नहीं दिया. शनिवार को उनसे इस बाबत दिल्ली पहुंचने पर सवाल किया गया था.