DESK: उत्तराखंड में BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इतिहास रच दिया है। पांचवीं बार उन्होंने जीत दर्ज करायी है। हरिद्वार से कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी को हराकर मदन कौशिक ने विजय हासिल की है। राज्य गठन के बाद से हुए सभी चारों चुनाव में इस सीट पर मदन कौशिक जीत दर्ज करते आ रहे हैं। यह उनके सियासी सफर का 5वां चुनाव था और इसमें भी उन्होंने जीत हासिल की।
उत्तराखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपनी इस जीत के बाद कहा कि यह हरिद्वार की जनता की जीत है, यह प्रदेश के विकास की जीत है। मदन कौशिक की जीत की खुशी में समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाया और अपनी खुशी का इजहार किया।
गौरतलब है कि हरिद्वार विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ भी कहा जाता है। इससे पहले 2007 में मदन कौशिक ने सपा के पूर्व सांसद अंबरीश कुमार को 26,680 वोट से हराया था। वही मदन कौशिक ने 2002 के चुनाव में कांग्रेस के पारस कुमार जैन को 2,992 वोट से हराया था।