'जाति पूछ कर कौन सा गुनाह किया ...? राहुल -अनुराग विवाद पर बोले गिरिराज सिंह .... कोई मुझसे पूछे तो नहीं होती दिक्क्त

'जाति पूछ कर कौन सा गुनाह किया ...? राहुल -अनुराग विवाद पर बोले गिरिराज सिंह .... कोई मुझसे पूछे तो नहीं होती दिक्क्त

PATNA : लोकसभा में अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी में जाती को लेकर मंगलवार को तीखी बहस देखने को मिली। जातिगणना को लेकर चल रही बहस धीरे -धीरे कर निजी टिप्पणी में तब्दील हो गई। उसके बाद अनुराग के तरफ से दिए गए एक बयान को लेकर पुरे सदन में जमकर बबाल मचा। विपक्ष के तरफ से राहुल गांधी को अपमानित करने तक का आरोप लगाया गया। इसके बाद अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 


गिरिराज सिंह ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जाति पूछ के कौन सा गुनाह किया? क्या अपमान है? अनुराग ठाकुर ने सही तो पूछा है। यदि कोई मुझसे जाति पूछे, धर्म पूछ तो क्या दिक्कत है, लेकिन मैं ही पूछता हूं, राहुल जी आप बताएंगे आपकी जाति क्या है? आपका धर्म क्या है? वो नहीं बताएंगे। दरअसल, उनका उद्देश्य ही हिंदुओं को गाली देना और सनातन को तोड़ना है। मां और बेटे (राहुल गांधी और सोनिया गांधी) का उद्देश्य भारत के सनातन को खंडित करना है। इसलिए ऐसी बातें कह रहे हैं। 


मालूम हो कि, लोकसभा में मंगलवार को सदन में जाति जनगणना पर चल रही बहस निजी टिप्पणियों तक पहुंच गई। इस बीच अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिनकी जाति का कुछ पता नहीं, वह भी जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसके बाद सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। तभी बहस के दौरान अनुराग ठाकुर के बयान पर राहुल गांधी ने पलटवार किया। राहुल गांधी ने कहा कि आपको मेरा जितना अपमान करना है कर लो, लेकिन जातिगत जनगणना को हम यहां पास करा के रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो वंचितों के लिए लड़ता है, उसका अपमान किया ही जाता है।


उधर, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पेश किया। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पेश किया है।भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की जाति को लेकर टिप्पणी की थी। पीएम मोदी ने लोकसभा में अनुराग ठाकुर की उस टिप्पणी को अपने सोशल मीडियापर शेयर किया था। इसी को लेकर  कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस पेश किया है।