ईंट भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ईंट भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

SITAMARHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है जहां ईट भट्ठा संचालक से लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव की है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। वही परिजनों को हाल बेहाल है। बताया जाता है कि ईट भट्ठा के मालिक जब चिमनी पर जा रहे थे तभी पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। दिनदहाड़े अपराधियों ने पहले लूट की घटना को अंजाम दिया फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार और एसआई अजय कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना की हरेक बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस घटना से ईट भट्टा कारोबारियों में भी दहशत का माहौल है।


सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव में ईंट भट्ठा संचालक को अज्ञात  अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुशमारी गांव निवासी 40 वर्षीय अजय महतो के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार अजय महतो अपने भाई शंभू महतो के साथ कुशमारी गांव से अपने ईट भट्ठा पर जा रहे थे। प्रत्येक रविवार को भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों को सप्ताहिक भुगतान किया करते थे। मजदूरों को पैसा देने वे ईंट भट्ठे पर जा रहा थे तभी पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन अपराधियों ने अजय महतो को सीने में गोली मार दी और कैश लूटकर हथियार लहराते फरार हो गए। अपराधियों ने कितने रूपये लूटा इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है। 


आनन-फानन में ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों और उनके भाई शंभू महतो ने इलाज के लिए सीतामढ़ी के डॉ. वरुण कुमार की क्लिनिक में पहुंचे जहां उनकी मौत हो गयी। अजय महतो के 3 बेटे है जो अविवाहित है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि मृतक अजय महतो अपने पूरे परिवार के साथ सीतामढ़ी पासवान चौक स्थित किराए के मकान में रहा करते थे। समय-समय पर अपने घर कुशमारी और ईंट भट्ठे पर जाया करते थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। अब तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और ना ही यह पता चल पाया है कि कितने रुपये की लूट हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।