1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Dec 2019 11:27:58 AM IST
- फ़ोटो
BILASPUR: इस वक्त की बड़ी ख़बर छत्तीसगढ़ से आ रही है, जहां ITBP के जवानों के बीच आपसी झड़प हो गई है. इस झड़प में 6 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 2 जवान घायल हो गये हैं.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आपसी विवाद को लेकर कुछ जवान आपस में भिड़ गए. झड़प के दौरान फायरिंग की गई जिसमें 6 जवानों की मौत हो गयी है, वहीं 2 जवान घायल बताए जा रहे हैं. सभी जवान आईटीबीपी के हैं. पूरी घटना आईटीबीपी के कड़ेनार कैंप में हुई है.
वहीं घटना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची गई है. फायरिंग में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जवानों के बीच मतभेद की खबर आ रही थी. जिसके बाद आज सुबह जवानों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गयी और दोनों तरफ से फायरिंग की गई. जिस जवान ने फायरिंग की शुरुआत की थी, उसकी भी मौत हो गयी है.