1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 Dec 2019 11:11:18 AM IST
- फ़ोटो
DESK: संसद में कार्यवाही के दौरान आपने सदस्यों के बीच गहमागहमी और बहसाबहसी तो खूब देखी होगी. बिल पास कराने के दौरान पार्लियामेंट में क्लैश भी देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी मंत्री को संसद की कार्यवाही के दौरान गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते देखा है? जी हां ये अनोखा मामला इटली की संसद में देखने को मिला है.
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद भवन में सदन की कार्यवाही के दौरान इटली के वित्त मंत्री और सांसद ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर डाला. संसद में भूकंप पर भाषण देने के दौरान भावुक होकर इटली के वित्त मंत्री ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर दिया. संसद में ही अंगूठी निकाल कर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद में सत्र के दौरान 33 साल के इटली के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो..भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इसी पर बहस भी चल रही थी. इसी दौरान मुरो ने अपनी प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी निकालकर शादी करने का प्रस्ताव भी रख दिया. वित्त मंत्री की गर्लफ्रेंड एलिसा ने भी उनके प्रपोजल को स्वीकार करते हुए शादी के लिए हां कर दी. वित्त मंत्री के इस प्रपोजल पर संसद में मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया.