BHOJPUR : भोजपुर-बक्सर के एमएलसी राधाचरण साह के ठिकानों पर लगातार चार दिनों तक इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। इस रेड में आयकर की टीम ने जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह और उनके करीबियों के 23 ठिकानों पर पिछले चार दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी अब खत्म हो गईं है। इस रेड में 1.42 करोड़ कैश समेत करोड़ों की संपति जब्त की गई है। इसके बाद अब इस पूरे प्रकरण को लेकर अब राधाचरण चरण साह ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है।
राधाचरण साह ने कहा कि, यह मेरा सौभाग्य था कि मेरे यहां आईटी की रेड हुई। अगर मैं कोई टैक्स नहीं दे रहा होता तो फिर आईटी के इस रेडका कोई मतलब बनता। वो लोग कुछ भी कर लें वो मेरा एक भी फर्जी ट्रांजैक्शन नहीं निकलने वाला है। हमने किसी तरह की कोई भी टैक्स चोरी नहीं की है इसलिए मुझे इसको लेकर कसी भी तरह की कोई भी टेंशन नहीं है।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, भाजपा के लोग जान- बूझकर मेरे घर और ठिकानों पर छापेमारी कर मुझे भाजपा में शामिल करवाने की साजिश करवा रही है। भाजपा के लोग मुझे खरीदेने में लगे हुए हैं। वो लोग जान बूझकर हमलोग पर रेड करवा रहे हैं। ये लोग कभी भी किसी भी भाजपा नेता के घर पर छापेमारी नहीं करते हैं। हालांकि, जितने अधिकारी गए थे उन्हें मैंने पूरा सहयोग दिया।
जानकारी हो कि, राधाचरण साह बालू की अवैध आपूर्ति का सिंडिकेट से संलीप्ता रही है। इनकम टैक्स की रेड में 1.42 करोड़ कैश जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही छिपाए गए दो सौ करोड़ रुपए की रकम पर पेनाल्टी की प्रक्रिया तय करने की कवायद शुरू कर दी है।जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह और उनके करीबियों के 23 ठिकानों पर पिछले चार दिनों से चल रही इनकम टैक्स की छापेमारी अब खत्म हो गईं है। इस रेड में करीब दो सौ करोड़ से अधिक के लेनदेन की जानकारी मिली है। राधाचरण साह बालू की अवैध आपूर्ति का सिंडिकेट से संलीप्ता रही है। इनकम टैक्स की रेड में 1.42 करोड़ कैश जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही छिपाए गए दो सौ करोड़ रुपए की रकम पर पेनाल्टी की प्रक्रिया तय करने की कवायद शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि,इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम लगातार चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है। छापेमारी के बाद जो जानकारी निकल कर सामने आई है, उसके मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार की देर रात तक साह के 18 ठिकानों और कार्यालयों में प्रॉपर्टी से जुड़े कागजातों की छानबीन की। टीम को यहां से 70 लाख नकद मिले हैं। वहीं, 125 करोड़ के ट्रांजेक्शन का खुलासा होने का मामला सामने आ रहा है।