इसबार दुर्गा पूजा में पाकिस्तान जा रही हैं अक्षरा सिंह!, फैंस ने भोजपुरी एक्ट्रेस को बताया शेरनी

इसबार दुर्गा पूजा में पाकिस्तान जा रही हैं अक्षरा सिंह!, फैंस ने भोजपुरी एक्ट्रेस को बताया शेरनी

PATNA : भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से अपने विवाद को लेकर नहीं बल्कि अक्षरा सोशल मीडिया में एक नई खबर को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी खबर है कि अक्षरा सिंह इसबार का दुर्गा पूजा पाकिस्तान में सेलिब्रेट करेंगी. इस खबर को लेकर अक्षरा सिंह के फैंस उन्हें शेरनी बता रहे हैं. 

दरअसल अक्षरा सिंह का एक भक्ति एल्बम 'माइ के पचरा' दुर्गा पूजा में आ रहा है. इस एल्बम का एक गाना 'केवड़ा गमके सारी रात' यूट्यूब पर रिलीज भी हो गया है. इस गाने को यूट्यूब पर अच्छा रेस्पोंस भी मिल रहा है. 19 सितंबर को यूट्यूब पर इस गाने को 50 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. अक्षरा के फैंस उनको बधाइयां भी दे रहे हैं. बीते 20 सितंबर को अक्षरा अपने फेसबुक पर इस एल्बम के कवर को डालते हुए लिखी थीं कि 'देवी गीत के शुरुआत "माइ के पचरा" के साथ उम्मीद है आप लोगों को अच्छा लगेगा ज़रूर सुनिए और अपना आशीर्वाद दीजिये' 

अक्षरा ने अपने अपकमिंग भक्ति एल्बम 'माइ के पचरा' में 'पाकिस्तान में पूजा करब' शीर्षक नाम के एक गाना को गया है. इस गाने को सुनने के लिए उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अपने फेसबुक पर इस गाने की एक तस्वीर डालते हुए 'भारत माता की जय' लिखी हैं. इस पोस्ट पर उनके फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं. राकेश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'जियो मेरी शेरनी, जय माता दी ! वहीं अजय कुमार प्रबुद्ध नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि 'पॉलिटिक्स में आने की जल्दी है.' फेसबुक यूजर रोहित चौहान ने पाकिस्तान को नरक बताते हुए कहा कि नरक में पूजा करने की जरूरत नहीं है.