DESK : कोरोना का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार कर गई है. वहीं 50 से ज्यादा लोग इलाज के दौरान दम तोड़ चुके हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के शामली से एक बड़ी खबर आ रही है.
जहां कोरोना के संदिग्ध मरीज ने गुरुवार को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि उसे 31 मार्च को अस्पताल लाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा था. संदिग्ध के आत्महत्या की खबर मिलते ही जिले के डीएम व एसपी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
इस बाबत डीएम ने बताया कि जिले कांधला थाना इलाके के 40 साल के एक शख्स में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. एडमिट होने के बाद से ही वह डिप्रेशन में था. उसपर लगातार नजरें रखी जा रही थी. इसी बीच गुरुवार को उसने आत्महत्या कर ली. अभी उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है.