इस्कॉन मंदिर से चेन चोरी करने वाली बंगाल की शिवानी को पुलिस ने भेजा जेल, सोने की चेन के साथ अन्य साथी फरार

इस्कॉन मंदिर से चेन चोरी करने वाली बंगाल की शिवानी को पुलिस ने भेजा जेल, सोने की चेन के साथ अन्य साथी फरार

PATNA: पटना के इस्कान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कई महिलाओं की गले से चेन चोरी कर ली गयी थी। महिलाओं की चेन चोरी करने वाली बंगाल की शिवानी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन अब तक सोने की चेन को बरामद नहीं किया जा सका है और ना ही शिवानी से साथियों की ही गिरफ्तारी हो पाई है।  


बताया जाता है कि शिवानी पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के मगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। शिवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है लेकिन अभी तक ना तो चेन बरामद किया गया है और ना ही उसके साथी को पुलिस पकड़ पाई है। शिवानी को जेल भेजे जाने से पहले ही उसके अधिवक्ता ने जमानत याचिका दायर करने के लिए थानाध्यक्ष को फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली।


कोतवाली के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह का कहना है कि शिवानी के अन्य साथियों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी दबोचा जाएगा और चोरी हुए सोने की चेन को भी बरामद किया जाएगा। बता दें कि इस्कॉन मंदिर से लेकर जीपीओ गोलंबर तक लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने जब खंगाला तब शिवानी के साथ 6 संदिग्ध महिलाएं दिखी। लेकिन संदिग्ध महिलाओं की पहचान अब तक नहीं हो पायी है और ना ही गिरफ्तारी ही हो पाई है।