PATNA : महागठबंधन को एकजुट बनाए रखने के लिए लोहिया की पुण्यतिथि पर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी है। लेकिन महागठबंधन की तरफ से बुलाई गई साझा प्रेस वार्ता में ही तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सहमति नहीं दिखी।
2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा इसे लेकर घटक दलों के बीच सहमति बनती नहीं दिख रही है। रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि महागठबंधन का नेता कौन होगा इसका फैसला बाद में किया जाएगा।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व को लेकर जीतन राम मांझी सहित कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी सवाल उठा चुके हैं। उपेंद्र कुशवाहा ऐसे में कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहते, लिहाजा तेजस्वी केंद्रों पर वह भी कुछ खुलकर बोलने से बचते दिखे कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है नेता के चयन को लेकर घटक दलों को कोई जल्दबाजी नहीं है।
पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट