इस दिन होगा पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन, जानिए.. ट्रेन की टाइमिंग

इस दिन होगा पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन, जानिए.. ट्रेन की टाइमिंग

PATNA/RANCHI: वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पटना और रांची के बीच जल्द ही इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। आगामी 11 जून को इस ट्रेन का ट्रायल रन होगा। ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:55 बजे पटना से खुलेगी और दोपहर 1:00 बजे राजधानी रांची पहुंचेगी जबकि दोपहर 02:20 बजे यब ट्रेन रांची स्टेशन से खुलेगी और शाम 8:25 बजे पटना जक्शन पहुंचेगी।


वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन को लेकर हाजीपुर रेलवे जोन ने दानापुर और धनबाद रेल डिवीजन को ट्रायल रन के दौरान TI प्रतिनियुक्ति करने को कहा है जो ट्रायल के दौरान हर पल की रिपोर्ट देंगे।उधर, इस ट्रेन के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से रेल कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। रेलवे के वरीय अधिकारियों की देखरेख में कर्मियों को ट्रेंड किया जा रहा है।


बता दें कि बीते 6 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस के 8 कोच चेन्नई से पटना पहुंची थी। पटना जंक्शन के 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ट्रेन को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े थे। 11 जून को पटना से रांची के बीच ट्रेन का ट्रायल रन कराया जाएगा। ट्रायल रन के दौरान सभी बिंदु की बारीकी से जांच होगी। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस से पटना से रांची के बीच की दूरी महज 6 घंटे में तय होगी।