इस देश में 40 भारतीयों की जिंदा जल कर मौत : 30 से अधिक झुलसे : लेबर कैंप में लगी भीषण आग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Jun 2024 05:48:56 PM IST

इस देश में 40 भारतीयों की जिंदा जल कर मौत : 30 से अधिक झुलसे : लेबर कैंप में लगी भीषण आग

- फ़ोटो

DESK : एक दर्दनाक हादसे में 40 भारतीयों की जिंदा जलकर मौत हो गई है जबकि 30 अन्य भारतीय नागरिक बुरी तरह से झुलस गए। कुवैत के दक्षिणी मंगाफ में एक इमारत में भीषण आग लग गई। स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ है। हादसे के वक्त सभी लोग सो रहे थे। इसलिए उन्हें भागने का भी मौका नहीं मिला। मृतकों की संख्या अभी और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।


दरअसल, जिस इमारत में आग लगी है, उसमें ज्यादातर भारतीय मजदूर रह रहे थे। घटना के समय सभी सो रहे थे कि तभी इमारत में आग लग गई। इस घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान करीब एक सौ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन इस घटना में अबतक 40 भारतीय की मौत की खबर आ रही है।


कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मेडिकल टीमें घायलों के इलाज में लगी हुई हैं। उधर, भारतीय दूतावास ने भी अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इमारत में आग कैसे लगी? फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आग लगने की घटना की खबर से गहरा सदमा लगा है। 40 से अधिक मौतें हुई हैं जबकि 50 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत के राजदूत शिविर में गए हैं। हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। उन लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, जिन्होंने दुखद रूप से अपने परिजनों को खोया है। इस घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं’।