'मोहब्बत है इसिलए जाने दिया, जिद होती तो अभी बाहों में होती', आपके भी दिल को छू जाएंगे इरफान खान के ये दमदार डायलॉग

'मोहब्बत है इसिलए जाने दिया, जिद होती तो अभी बाहों में होती', आपके भी दिल को छू जाएंगे इरफान खान के ये दमदार डायलॉग

 DESK : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन आज गया. इरफान खान ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अपनी आखिरी सांसें लीं. इरफान खान 53 साल के थें. सालभर पहले ही इरफान खान लंदन से एक साल तक इलाज कराकर वापस मुंबई लौटे थे. उनकी आखिरी फिल्म अग्रेजी मीडियम थी जो मार्च 2020 में रिलीज हुई थी. इरफान खान के ये हैं दमदार डायलॉग जो आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं.

1. फिल्म जज़्बा-''शराफत की दुनिया का किस्‍सा ही खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम."...'मोहब्बत है इसिलए जाने दिया, जिद होती तो अभी बाहों में होती. '

2.फिल्म पीकू-"डेथ और शिट, किसी को, कहीं भी, कभी भी, आ सकती है."

3.फिल्म डी-डे-"गलतियां भी रिश्‍तों की तरह होती हैं, करनी नहीं पड़ती, हो जाती हैं."


4.फिल्म पान सिंह तोमर-"बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में."

5.फिल्म करीब करीब सिंगल-"टोटल तीन बार इश्‍क किया, और तीनों बार ऐसा इश्‍क मतलब जानलेवा इश्‍क, मतलब घनघोर हद पार."

6.फिल्म मदारी-"तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्‍हारी दुनिया में घुस जाऊंगा."

 7.फिल्म द लंच बॉक्स-"आई थिंक वी फॉरगेट थिंग्‍स इफ देयर इज नो बॅडी टू टेल देम." अंग्रेजी का ये डायलॉग भी इनकी इस शैली में शामिल है.

8.फिल्म हासिल-"और जान से मार देना बेटा, हम रह गये ना, मारने में देर नहीं लगायेंगे,भगवान कसम."

9.फिल्म लाइफ इन मेट्रो-"ये शहर हमें जितना देता है, बदले में कहीं ज्‍यादा हम से ले लेता है.’’ 

10.फिल्म हैदरी-"आप जिस्म है तो मैं रुह, आप फानी में लफानी."