इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत, 15 हजार लोग घायल

इराक में सरकार विरोधी प्रदर्शन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत, 15 हजार लोग घायल

IRAQ: इराक में पिछले कई दिनों से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है. इस प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.


पिछले महीने से चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत के बाद से इराक में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अब तक इस प्रदर्शन में करीब 15000 लोग घायल भी हुए हैं.


यह प्रदर्शन प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी सरकार को बर्खास्त करने को लेकर हो रहा है. अक्टूबर से अदेल सरकार को बर्खास्त करने, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने, आर्थिक सुधार और रोजगार की समस्या जैसै मुद्दों को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले इराक के राष्ट्रपति बरहम सालिह ने 31 अक्टूबर को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल मेहदी इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.