ईरानी सेना ने किया स्वीकार, गलती से गिराया था यूक्रेन का यात्री विमान, 176 लोगों की गई थी जान

ईरानी सेना ने किया स्वीकार, गलती से गिराया था यूक्रेन का यात्री विमान, 176 लोगों की गई थी जान

TEHRAN: अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच ईरानी सेना का बड़ा कबूलनामा सामने आया है. यूक्रेन के यात्री विमान हादसे को लेकर ईरान ने कबूलनामा किया है कि उसी ने गलती से यूक्रेन के यात्री विमान को गिरा दिया था. 


ईरान की सेना ने बयान जारी कर कहा है कि मानवीय चूक से यूक्रेन का यात्री विमान मार गिराया था. 8 जनवरी को ईरान में यूक्रेन में जो विमान क्रैश हुआ था, उसमें 176 यात्रियों की मौत हो गई थी. ईरान ने शुरुआत में इस तरह के किसी भी हमले से इनकार किया था. 


वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो समेत कई देशों ने ईरान को इसके लिए जिम्मेदार बताया था. आपको बता दें कि हादसे में सबसे ज्यादा 83 ईरानी नागरिक मारे गए थे. इसके अलावा कनाडा के 63 और यूक्रेन के भी यात्री मारे गए थे.