ईरान में बिहारियों को बनाया गया बंधक, केंद्र सरकार से बातचीत कर छुड़ाएगी नीतीश सरकार

ईरान में बिहारियों को बनाया गया बंधक, केंद्र सरकार से बातचीत कर छुड़ाएगी नीतीश सरकार

PATNA : ईरान में काम करने गए बिहार के कई युवाओं को बंधक बनाकर रखा गया है. बिहार के सारण सहित अन्य जिलों से ईरान की एक कंपनी के लिए काम करने गए बिहारी मजदूरों को वहां जागरण रोक कर रखा गया है. विधान परिषद में इस मामले को बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख ने उठाया.


विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल की कार्यवाही खत्म होने के बाद बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने  इसकी जानकारी सदन में दी. उन्होंने कहा कि  एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट की स्थिति है तो वहीं ईरान में काम करने गए बिहारियों को बंधक बनाकर रखा गया है. सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करते हुए उन्हें छुड़ाना चाहिए.

सदन में संजय मयूख की तरफ से इस बाबत जानकारी दिए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहां है कि वह इस मामले में केंद्र सरकार से बातचीत कर जल्द ही बंधक बनाए गए मजदूरों को छुड़ाने के लिए पहल करेंगे. सुशील मोदी ने कहा कि सरकार पहले भी अन्य जगहों पर बंधक बनाए गए बिहारी मजदूरों को सफलतापूर्वक छुड़ा चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि ईरान में कैसे बिहारी मजदूरों को भी जल्द वापस बुला लिया जाएगा.

इस बाबत संजय मयूख ने कहा कि इरान में छपरा, गोपालगंज के लोगों को बंधक बनाया गया है. इसपर मैने आज सवाल उठाया. मेरी सरकार से मांग से है कि जिनका वीडियो वायरल हुआ है  और उनके साथ- साथ वैसे लोग जिनका वीडियो नहीं वायरल हुआ है सभी को जल्द वापस बुला लिया जाए. मेरे इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा हे कि जल्द ही सभी मजदूरों को वापस भारत लाया जाएगा.