IPS विकास वैभव पर कोरोना का खतरा, ड्राइवर और बॉडीगार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव

IPS विकास वैभव पर कोरोना का खतरा, ड्राइवर और बॉडीगार्ड की रिपोर्ट पॉजिटिव

PATNA : बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना महामारी बिहार के राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ प्रशासनिक गलियारों में भी तेजी से अपना पांव पसार रही है. कोरोना से जुड़ा हुआ एक ताजा अपडेट सामने आया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के बाद तेजतर्रार आईपीएस विकास वैभव के ऊपर भी कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है.


डीआईजी विकास वैभव के सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर अफसर विकास वैभव ने खुद अपने फेसबुक अकाउंट से इस बात को साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि कुछ अभिन्न मित्रों के कोरोना टेस्ट पाॅसिटिव आने पर मन में चिंता उत्पन्न हुई थी. आज परिवार सहित आवास और कार्यालय कर्मियों के टेस्ट के उपरांत सभी परिजनों के रिपोर्ट निगेटिव पाए गए परंतु ड्राईवर और एक गार्ड के रिपोर्ट पॉजिटिव देख मन चिंतित है. मास्क तथा डिस्टेन्सिंग ही बचाव है."




आपको बता दें कि बिहार में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को संक्रमण हो गया है. आमिर सुबहानी ने सोमवार को अपनी जांच कराई थी. उनमें कोरोना के ज्यादा लक्षण नहीं हैं. वे अगले कुछ दिनों तक अपने घर में ही होम क्वारैंटाइन रहेंगे. बिहार सरकार के तीन मंत्री और कई एमएलए, एमएलसी भी कोरोना चपेट में आ चुके हैं.


मंगलवार को बिहार के सभी 38 जिलों से 1432 नये मामले सामने आये हैं. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 18853 हो गयी है. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1432 मामलों में से चार जिलों में 500 से ज्यादा मामले सामने आये. सबसे ज्यादा पटना में 162 मामले सामने आये. वहीं, पूर्वी चंपारण में 124, बेगूसराय में 114 और नालंदा में 107 मामले सामने आये. बिहार के अन्य जिलों में नवादा में 92, भागलपुर में 61, पश्चिम चंपारण में 58, सिवान में 55, मुजफ्फरपुर में 54, गया में 50, मुंगेर में 48, भोजपुर में 45, खगड़िया में 43, सारण में 37, मधुबनी में 35, लखीसराय में 33 और जमुई में 31 कोरोना संक्रमित मिले.


इसके अलावा रोहतास में 27, बक्सर में 26, समस्तीपुर में 22, गोपालगंज में 22, सुपौल में 20, कटिहार में 18, जहानाबाद में 17, अररिया में 15, दरभंगा में 15, औरंगाबाद में 12, मधेपुरा में 12, वैशाली में 11, बांका में 10, कैमूर में 10, किशनगंज में 10, सहरसा में 10, अरवल में 07, पूर्णिया में 06, शेखपुरा में 06, सीतामढ़ी में 05 और शिवहर में 02 कोरोना पॉजिटिव मिले.