IPS प्रमोद कुमार मंडल बने जमुई के नए एसपी, बोले- नक्सलियों की अब खैर नहीं

IPS प्रमोद कुमार मंडल बने जमुई के नए एसपी, बोले- नक्सलियों की अब खैर नहीं

JAMUI :  आईपीएस अफसर प्रमोद कुमार मंडल को जमुई जिले का नया एसपी बनाया गया है. गृह विभाग की ओर से उनकी नियुक्ति की गई है. बुधवार को नव पदस्थापित आईपीएस अधिकारी प्रमोद कुमार मंडल ने आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में जिले के 31वें आरक्षी अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया.


निवर्त्तमान एसपी डॉo इनामुल हक मेंगनू के अचानक हुए स्थानांतरण के बाद उन्होंने डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव को जमुई एसपी का प्रभार सौंप दिया था. जिसके कारण नव पदस्थापित आईपीएस अधिकारी प्रमोद कुमार मंडल ने डीएसपी मुख्यालय लाल बाबू यादव से जिले के 31 वें आरक्षी अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया.


इस मौके पर नये पुलिस कप्तान कानून प्रिय प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि जिले में पुलिस और पब्लिक के बीच जो विश्वास की कमी है, जरूरत है उसको भरने का प्रयास करूंगा. पुलिस को जनता का विश्वास जीतनाहमारी पहली प्राथमिकता होगी. हम सब मिलकर एकजुटता के साथ इस पर काम करेंगे. नक्सलियों के सवाल पर उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में काम करने का अनुभव है और हमारे पास अनुभवी टीम है. सब साथ मिलकर उनके मनसूबों को नेस्तनाबूत करेगें. जिले में बढते अपराधों पर विशेष नजर रखी जाएगी और अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। कानून सभी के लिए बराबर है चाहे वो कोई भी क्यों न हो,किसी को बख्शा नहीं जाएगा.


इस मौके पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव, सर्जेंट मेजर मो0 यूनुस और अन्य पदाधिकारियों के साथ जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार और विभिन्न थानों के प्रभारियों ने मिलकर नये एसपी को जिले की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.