1st Bihar Published by: Updated Mon, 03 Feb 2020 08:39:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : काम में लापरवाही बरतने वाले पांच एसपी को पुलिस मुख्यालय ने चेतावनी दी हैं. इसके साथ ही 31 जनवरी तक अपने संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले 25 आईपीएस को गृह विभाग ने अधिकारियों ने रिमइंडर भेजा है. गृह विभाग ने डीजीपी को पत्र लिखकर इन अधिकारियों की सूची सौंपी दी है. गृह विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि इन अधिकारियों की साल 2020 में निगरानी स्वच्छता बाधित रहेगी. इसके साथ ही मूल्यांकन वर्ष 2019 का कार्य निष्पादन मूल्यांकन प्रतिवेदन को विभागीय स्तर पर स्वीकार करने की कार्रवाई भी लंबित रहेगी.
लगातार रिमांइडर देने के बाद भी किरण कुमार गोरख जाधव, पंकज कुमार दराद, अजय कुमार पांडेय, मनोज कुमार तिवारी , योगेश गौतम, सुबोध कुमार विश्वास सहित कई अधिकारियों ने अब तक स्पैरो सिस्टम के तहत वार्षिक अचल संपत्ति का विवरण ऑनलाइन समर्पित नहीं किया है.
लापरवाह 5 एसपी को चेतावनी
वहीं आपराधिक मामलों में सुपरविजन में कोताही बरतने वाले लापरवाह 5 एसपी को पुलिस मुख्यालय ने चेतावनी दी है. दरअसल पेंडिंग मामलों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने हर जिले के एसपी को हर महीने 5-5 केसों के सुपरविजन का टास्क दिया था. जिसे 5 जिलों के एसपी की सुस्ती देखने को मिली है. जिसके बाद चेतावनी जारी करते हुए पुलिस मुख्यालय ने यह स्पष्ट कर दिया है कि टालमटोल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.