IPL पर कोरोना का कहर, 2 खिलाड़ियों के पॉजिटिव मिलने के बाद KKR-RCB के बीच आज होने वाली मैच रद्द

IPL पर कोरोना का कहर, 2 खिलाड़ियों के पॉजिटिव मिलने के बाद KKR-RCB के बीच आज होने वाली मैच रद्द

DESK: कोरोना की दूसरी लहर का असर अब आईपीएल पर भी पड़ा है। सोमवार को होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और अहमदाबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच होने वाली मैच को रद्द किया गया है। कोलकाता के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे जिसके बाद यह फैसला लिया गया। आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला आज शाम 7.30 में होना था। लेकिन कोलकाता के दो प्लेयर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद कोई मैच रद्द किया गया है।


मैच रद्द होने के मामले में बीसीसीआई ने साफ कहा था कि आईपीएल जारी रहेगा। बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा। इस बार कोरोना की वजह से देश के सिर्फ छह शहरों में ही आईपीएल हो रहा है। खिलाड़ियों को ज्यादा सफर ना करना पड़े इसके लिए ऐसा किया गया है। KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।