IPL पर कोरोना का खतरा, रद्द होगा आयोजन !

IPL पर कोरोना का खतरा, रद्द होगा आयोजन !

DESK ; देश भर में तेजी से पैस पसार रहे कोराना वायरस का खतरा अब  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर भी मंडराने लगा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आईपीएल के शेड्यूल में बदलाव के संकेत दिए हैं. कोराना वायरस के डर को देखते हुए सरकर IPL के शेड्यूल चेंज करने पर विचार कर सकती है. भीड़ के इकट्ठा होने से बचाने के लिए ये इवेंट टाला जा सकता है. 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि बड़े इवेंट्स को पहले से ही रद्द किया जा रहा है. लोगों की जिंदगी अनमोल है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वायरस फैलने का खतरा बहुत बड़ा होता है, इसलिए हम आईपीएल को टालने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं, हमने इसके बारे में राय मांगी है. 

वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के बयान के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  का बयान आया है.  उन्होंने कहा कि आईपीएल पोस्टपोंड नहीं होगा और अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगा. पहले भी बीसीसीआई ने इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि आईपीएल 2020 जारी रहेगा और कोरोना वायरस को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे.