DESK : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। IPL पर बीसीसीआई ने फैसला ले लिया है। पीएम मोदी के लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के फैसले के बाद अब टूर्नामेंट तीन मई के बाद कराने का फैसला लिया गया है।
दुनिया की सबसे अमीर टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल ने भी तीन मई के बाद आईपीएल कराने का फैसला लिया है। इससे पहले BCCI ने IPL को 15 अप्रैल तक स्थगित किया था, इस उम्मीद में कि अगर हालात सुधरते हैं तो कोई उपयुक्त विंडो देखकर टूर्नामेंट को आयोजित किया जा सके, लेकिन लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने से सभी संभावनाएं खत्म हो गईं।
बता दें कि कोरोना की वजह विंबलडन और ओलंपिक खेलों पर पहले ही ग्रहण लग चुका है।ऐसे में आईपीएल का आयोजन रद्द किया जाना तय माना जा रहा था। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL को लेकर बड़ा बयान दिया था। सौरव गांगुली ने कहा था कि मौजूदा हालात में इस पर सोचा भी नहीं जा सकता है। तभी यह तय़ हो गया था कि आईपीएल टूर्नामेंट को आगे बढ़ाया जा सकता है।
आईपीएल नहीं होने से बीसीसीआई और सभी फ्रेंचाइजी टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। BCCI के सूत्रों के मुताबिक आईपीएल को रद्द करने पर 3000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।