Bihar News: इस जिले से एक साथ गायब हुईं कई नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बारात में आतिशबाजी के दौरान दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख Bihar education News: बिहार के इस यूनिवर्सिटी में 10 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग, राजभवन के आदेश की उड़ रही धज्जियां! Bihar crime News: पटना एयरपोर्ट की निर्माणाधीन बिल्डिंग में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Salman Khan: भारत-पाक सीजफायर पर पोस्ट डिलीट कर बुरे फंसे सलमान खान, फैंस ने ही लगाई क्लास Bihar Mafia Crackdown: 10 करोड़ की काली कमाई पर चला बुलडोज़र, 100 से ज्यादा माफिया पुलिस के रडार पर! Bullet Train Bihar: जल्द बिहार में फर्राटे मारेगी बुलेट ट्रेन, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Patna Flight Cancellation: पटना से कई उड़ानें और ट्रेन टिकटें रद्द, भारत-पाक तनाव के बीच यात्रियों में चिंता बढ़ी Bihar News : शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पलटी, होमगार्ड की मौत, चार जवान घायल Bihar News: NEET की परीक्षा देने गया छात्र पटना से लापता, जांच में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: Updated Sat, 24 Dec 2022 10:16:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना के सीनियर एडवोकेट पर छेड़खानी और रेप का गंभीर आरोप लगा है। इनपर यह आरोप कोई दूसरा नहीं बल्कि इनके ही यहां इंटर्नशिप करने आई लॉ की स्टूडेंट ने लगाया है। स्टूडेंट के बयान पर आधार पर सीनियर एडवोकेट पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद सीनियर एडवोकेट को हिरासत में ले लिया है। यह पूरा मामला राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शास्त्री नगर थाना द्वारा जिस सीनियर एडवोकेट को हिरासत में लिया गया है उसका नाम निरंजन कुमार है। फिलहाल इनसे पूछताछ चल रही है। इस बात की पुष्टि सचिवालय के प्रभारी सब डिविजनल पुलिस ऑफिसरऔर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने की है। बताया जा रहा है कि, निरंजन कुमार का एनर्जी पार्क के पास गजाधर अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर निरंजन एसोसिएट नाम से ऑफिस है। इसी ऑफिस में लॉ स्टूडेंट इंटर्नशिप कर रही थी।
इस मामले को लेकर पीड़ित लॉ स्टूडेंट ने बताया कि, उसका इंटर्नशिप का आखिरी दिन था। इसी को लेकर सीनियर एडवोकेट ने उसे कॉल किया और जल्दी ऑफिस आने को कहा था। इस कारण सुबह 11:15 बजे वो पहुंच गई। उस वक्त वहां वो अकेली थी। कुछ देर बाद ही निरंजन कुमार उससे गंदी बात करने लगे। फिर रेप की कोशिश की। उस दरम्यान छेड़खानी की। जब वहां से भागने लगी तो उसके कपड़े तक खींचने की कोशिश हुई। इनकी खराब नियत को देख वह डर गई और घबराकर नीचे भाग आई। इसी दौरान पीड़िता ने अपने दोस्तों और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम के नंबर 112 पर कॉल कर सूचना दी। तब इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम की पुलिस और शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इसके आगे पीड़िता ने बताया कि निरंजन कुमार ने पहले जबरन अपने पास बिठा लिया। फिर दरवाजा बंद करने को कहा। जब आपत्ति जताई तो उसने कहा कि आप बहुत खूबसूरत हैं। इसके बाद जबरदस्ती गले लगा लिया। आई लव यू बोलते हुए कहने लगा कि,आपसे बेहद प्यार इसी कारण मैं आपको रोज देर तक ऑफिस में रोकता था। इसके बाद वह लॉ स्टूडेंट को जबरदस्ती बगल के कमरे की तरफ ले जाने लगे, जो उनका बेडरूम है। इसके बाद लॉ स्टूडेंट काफी डर सहम गई तब एडवोकेट ने कहा - डरो मत, यही तो असली गुरु दक्षिणा है। इसके बाद पीड़िता ने घर से फोन आने की बात कही। वह फोन पर बात करने के बहाने बनाते हुए थोड़ा दूरी हटी और अपने दोस्तों और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम को फ़ोन किया और भागकर निचे आई।
इधर, इस मामले में पुलिस शनिवार को पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाएगी। फिलहाल जांच के दरम्यान सीनियर एडवोकेट के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं। वैसे मामले की जानकारी होते ही पीड़ित स्टूडेंट के कॉलेज के कई स्टूडेंट्स एनर्जी पार्क के पास स्थित अपार्टमेंट के पास पहुंच गए। पीड़िता के दोस्तों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। इस बीच पुलिस भी आई और स्टूडेंट्स को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।