BUXAR : इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। इंटरनेट के बगैर जिंदगी कैसी होगी इसका अनुभव बिहार के 20 जिले के लोगों ने पिछले चंद दिनों में किया। अग्निपथ आंदोलन को लेकर जब हालात हिंसक हुए तो सरकार ने 20 जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया। इस दौरान लोग सोशल मीडिया से दूर हो गए और इंटरनेट के बगैर जिंदगी कैसी होती है इसका एहसास नई पीढ़ी को पहली बार हुआ। सबसे अजीबोगरीब हालात बक्सर जिले में देखने को मिले। बक्सर की सीमा उत्तर प्रदेश से सटी हुई है। उत्तर प्रदेश और बक्सर के बीच गंगा नदी बहती है, ऐसे में इंटरनेट होने के बाद बक्सर के लोग गंगा घाट पर ज्यादातर नजर आए। मकसद था बक्सर में बैठकर यूपी के नेटवर्क को किस तरह कैच किया जाए और इंटरनेट चला जाए, ऐसे लोगों को सफलता भी मिली।
बक्सर में गंगा घाट पर बैठकर नेटवर्क का इंतजार करते लोगों वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिलचस्प बात यह है कि नेटवर्क नहीं होने के कारण पिछले 3 दिनों में यह वीडियो सामने नहीं आ पाया था, लेकिन आधी रात को जैसे ही नेटवर्क एक्टिव हुआ इंटरनेट कनेक्शन मिलते ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड हो गया।