इंटर परीक्षा के लिए बेलना पड़ा पापड़; पहुंचे लेट तो की कान पकड़ कर उठक-बैठक, फिर मिली इंट्री, देखें VIDEO

इंटर परीक्षा के लिए बेलना पड़ा पापड़; पहुंचे लेट तो की कान पकड़ कर उठक-बैठक, फिर मिली इंट्री, देखें VIDEO

BEGUSARAI : इंटर परीक्षा के पहले ही दिन दौरान अजीबो-गरीब नजारे सामने आने लगे हैं। बेगूसराय से जो तस्वीर आयी है वो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है। तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह से परीक्षा देने के लिए पापड़ बेलना पड़ता है। थोड़ी से देर पहुंचने की सजा तो भुगतनी ही पड़ेगी।


बेगूसराय के बिशनपुर स्थित उमर बालिका उच्च विद्यालय से आया एक वीडिय़ो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें परीक्षा केन्द्र पर लेट पहुंचने पर छात्र को कान पकड़ कर उठका बैठक करनी पड़ रही है। दरअसल ये छात्र परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने में थोड़ा लेट हो गया। फिर क्या था सेंटर के खड़े सुरक्षाकर्मियों ने तो पहले ना -नुकुर की फिर कान पकड़ कर उठक-बैठक करने के बाद अंदर जाने दिया। वहीं कई छात्र सेंटर पर थोड़ी देर बाद पहुंचे तो उन्हें अंदर प्रवेश करने नहीं दिया गया।


बता दें कि बेगूसराय में 13 फरवरी तक चलने वाली इंटर परीक्षा को लेकर 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।29 परीक्षा केंद्र में विज्ञान संकाय 18593, कला संकाय के18549 और वाणिज्य संकाय के 1594 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।