DESK : सोशल मीडिया का क्रेज युवाओं के साथ-साथ बच्चों में भी काफी प्रचलित है. कई बार बच्चे सोशल मीडिया पर माइंड डाइवर्ट होने और सही डिसिजन नहीं लेने के कारण गलत दिशा में भी चले जाते हैं. इन चीजों को देखते हुए पेरेंट्स भी अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहते थे. इन बातों को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है.
इस फीचर की खास बात यह है कि कम उम्र के बच्चे इंस्टाग्राम पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि कई बार बच्चे चालाकी से अपने उम्र को लेकर गलत जानकारी भी देते हैं. कंपनी ने इन चीजों को भी देखते हुए एक नये फीचर को रोलआउट किया है.
इस नए फीचर की मदद से यदि कम उम्र के बच्चे जैसे हीं साइनइन करते हैं, वैसे हीं कंपनी को पता चल जायेगा. इसका पता करने के लिए कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करेगी. इस नये फीचर में 18 साल से कम उम्र के बच्चे को किसी को मैसेज भेजने से भी रोका जा सकता है.