इंस्पेक्टर ने युवती के साथ किया रेप, लड़के की शिकायत करने पहुंची थी थाना

इंस्पेक्टर ने युवती के साथ किया रेप, लड़के की शिकायत करने पहुंची थी थाना

DESK: युवती एक लड़के की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना पहुंची थी, लेकिन उस थाना के इंस्पेक्टर ने ही उसके साथ रेप किया. जब युवती ने केस दर्ज कराया तो इंस्पेक्टर फरार हो गया. यह मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर की है.

मोबाइल नंबर लेकर करने लगा बात

आरोपी इंस्पेक्टर के बारे में युवती ने बताया कि उसका नाम विकास वाघ है. फिलहाल वह आर्थिक अपराध शाखा में तैनात है. युवती ने बताया कि उसे एक लड़का परेशान करता था. उसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए वह थाना पहुंची थी. इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर उसका नंबर लेकर मैसेज और कॉल करने लगा. एक दिन वह उसके घर जांच के बहाने पहुंचा और उसके साथ रेप किया. वह कई माह तक रेप करता रहा. इस बीच वह प्रेग्नेंट हो गई.

घर बुलाकर पीटा

युवती ने आरोप लगाया कि जब वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसने कहा कि मेरे घर आओ तुमसे से शादी कर लेंगे. वह अपने घर बुलाकर पत्नी के साथ मारपीट किया. जबरन उसका एबॉर्शन कराया. आरोपी उससे लगातार धमकी दे रहा था. जिसके बाद वह किसी तरह से पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. युवती के केस दर्ज कराने के बाद भी अब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.