PATNA : देश में कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ लड़ाई का शंखनाद कर चुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि इंसान सस्ता हो गया है और बाकी सब कुछ देश में महंगा. नीतीश-मोदी सरकार में तेल, बीज, खाद और खाद्य पदार्थ की कीमतें महंगी हो गई हैं. जबकि इंसान की कीमत सस्ती है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को ही ऐलान किया था कि उनकी पार्टी 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंडों पर महंगाई के खिलाफ आंदोलन करेगी. इसके अगले दिन 19 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर आरजेडी का विरोध प्रदर्शन होगा. तेजसी ने एक बार फिर अपने टि्वटर हैंडल के जरिए लोगों से महंगाई के खिलाफ एकजुटता दिखाने और विरोध जताने की अपील की है तेजस्वी यादव ने लिखा है.
गौरतलब हो कि बीते दिन पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी ने कहा था कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतें बढ़ रही हैं. इसलिए राजद ने यह निर्णय लिया है कि सड़क से लेकर सदन तक महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. खाद्य की कीमत आसमान छू रही है. किसान परेशान हैं.
तेजस्वी ने महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में महागठबंधन के सभी साथियों को एक साथ आने को कहा है. 18 और 19 जुलाई को होने वाले प्रदर्शन में घटक दलों के नेताओं को भी शामिल करने का आह्वान तेजस्वी ने किया है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन के अन्य साथियों को जिलाध्यक्ष आमंत्रण देंगे कि वे सभी साथ आएं और महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन का हिस्सा बने.