इंडिगो की फ्लाइट में जन्मा बच्चा: सिंगापुर से चेन्नई आ रहे विमान में महिला को हुआ लेबर पेन, विमान में मौजूद डॉक्टर ने क्रू मेंबर्स की मदद से कराई डिलीवरी

इंडिगो की फ्लाइट में जन्मा बच्चा: सिंगापुर से चेन्नई आ रहे विमान में महिला को हुआ लेबर पेन, विमान में मौजूद डॉक्टर ने क्रू मेंबर्स की मदद से कराई डिलीवरी

DESK: सिंगापुर से चेन्नई आ रहे इंडिगो की फ्लाइट में एक प्रेग्नेंट लेडी को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। जिसके बाद विमान में मौजूद डॉक्टर, बुजुर्ग महिला यात्री और क्रू मेंबर्स ने मिलकर सुरक्षित प्रसव कराया। महिला और नवजात शिशु दोनों स्वस्थ हैं। फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे जिसमें आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की रहने वाली महिला दीप्ति वेंकटरमन भी शामिल थी। 


इंडिगो की फ्लाइट सिंगापुर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी। इस विमान में दिप्ति के साथ परिवार के लोग भी थे। सभी अपने सीट पर बैठे हुए थे और एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे तभी दीप्ति को लेवर पेन शुरू हो गया। कुछ दिन में ही डिलीवरी का डेट था लेकिन अचानक विमान में दर्द शुरू हो गया। दिप्ति के परिवार वालों ने इसकी सूचना विमान में मौजूद क्रू मेंबर्स को दी। 


जिसके बाद विमान में मौजूद डॉक्टर ने बुजुर्ग महिला पैसेजर की मदद से बच्चे का सुरक्षित प्रसव कराया। हवा में उड़ रही फ्लाइट में बच्चे का जन्म हुआ। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। जब विमान ने अहले सुबह चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड किया तब मेडिकल टीम पहले से वहां मौजूद थी। मां और बच्चे की जांच की गयी तो दोनों स्वस्थ मिले। विमान में बच्चे के जन्म से परिजन काफी घबरा गये थे लेकिन सुरक्षित प्रसव के बाद अब उनके चेहरे पर खुशी देखी जा रही है।