DESK: मध्य प्रदेश से इंदौर से रतलाम की ओर जा रही डेमू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गयी। इंजन से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। अचानक ट्रेन के रूकने और इंजन से धुआं निकलता देख यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी।
रुनिजा से प्रीतमनगर स्टेशन के बीच ट्रेन के इंजन में आग लगी। इंजन में रखे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद खेत में सिंचाई कर रहे किसानों ने मोटर पंप की मदद से इंजन में लगी आग को बुझाया। किसानों की मदद से इस तरह बड़ी घटना होने से बची।
बताया जाता है कि रविवार की शाम करीब 5:07 बजे रुनिजा स्टेशन से रवाना होने के बाद इंजन में आग लगने के बाद धुआं उठने लगा था। धुआं निकलता देख ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और गाड़ी के रूकते ही यात्री अपना सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतरे और खेत में चले गये। जिसके बाद यात्रियों पर नजर पड़ते ही खेत में सिचाईं कर रहे कई किसान पानी का पाइप लेकर इंजन में लगी आग को बुझाने पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।