कॉल कर युवती ने अपने प्रेम जाल में युवक को फंसाया, घर बुलाकर बोली.. 5 लाख दो नहीं तो कर दूंगी रेप का केस

कॉल कर युवती ने अपने प्रेम जाल में युवक को फंसाया, घर बुलाकर बोली.. 5 लाख दो नहीं तो कर दूंगी रेप का केस

DESK: शातिर युवती ने एक युवक को कॉल कर पहले उससे अपने प्रेम जाल में फंसा दिया. फिर उससे मिलने के लिए अपने घर बुलाया. जैसे ही युवक उससे मिलने पहुंचा. युवती ने उससे अपने पति के साथ बंधक बना लिया और कहा कि 5 लाख रुपए दो नहीं तो रेप का केस कर दूंगी. यह मामला मध्य प्रदेश के उज्जैन का है.

शातिर युवती गिरफ्तार

युवक ने बताया कि युवती के पति और उसके दोस्तों ने उससे 30 हजार रुपए, बाइक और मोबाइल छीन लिए और कहा कि 5 लाख रुपए नहीं है तो कम से कम 2 लाख रुपए अभी लेकर आओ. युवक किसी तरह से उनलोगों के चंगुल से निकला और पुलिस के पास पहुंचा और एमआईजी से शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती

युवक ने पुलिस को बताया कि वह उज्जैन जिले के खरसोद गांव का रहने वाला है. एक महीने पहले उसके मोबाइल पर मिस्ड कॉल आया था. कॉल रिटर्न करने पर लड़की ने कॉल रिसीव किया. अपना नाम रीना बताया. जिसके बाद दोनों के बीच एक माह तक बात होती रही. वह किसी काम से इंदौर आया था. रीना ने कॉल किया और पूछा कि कहा हो तो युवक बोला कि वह अपना अनाज बेचने के लिए आया है. रीना ने कहा कि बेचकर मिलने के लिए आओ. वह मिलने के लिए पहुंच गया. जिसके बाद युवती ने बंधक बना लिया. युवक ने पुलिस को बताया की युवती शादीशुदा है.