DESK: सब्जी में नमक कम होने से टेस्ट ठीक नहीं लग रहा था. जिससे नाराज पति ने पत्नी पर केरोसिन तेल डालकर जला दिया. महिला हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जुझ रही है. यह घटना इंदौर के गीता नगर की है.
पति फरार
घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया. महिला की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और गंभीर स्थिति में महिला को एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आरोपी पति फरार
झुलसी महिला ने पुलिस को बताया कि मेरा पति किसी न किसी बात पर प्रताड़ित करता रहता है. आज भी सब्जी के बात पर मुझे केरोसिन छिड़ककर आग लगा दिया. जब वह आग के जलन से तड़पने लगी तो वह पानी डालकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही