WEST CHAMPARAN : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 8 घंटे के अंदर ही उखाड़े गए पिलर संख्या 436 को फिर से लगा दिया गया है. शनिवार की देर रात एसएसबी और नेपाल आर्म्स फोर्स की मौजूदगी में पिलर को फिर से लगाया गया.
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार ने बताया कि भिखनाकोठी बॉर्डर पर लगाए गए पिलर को शनिवार को असमाजिक तत्वों ने उखाड़ दिया था. जिसके बाद दोनों देशों की सहमती से इसे फिर से गाड़ दिया गया है.
बता दें कि पिलर उखाड़े जाने के बाद दोनो देशों के बीच तनाव की स्थिती हो गई थी. ग्रामीणों की सूचना के बाद एसएसबी के अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे थे और दोनों देशों के अधिकारियों के बीच काफी समय तक वार्ता हुई और फिर पीलर को पहले के स्थान पर ही लगा दिया गया.