IOCL BLAST: इंडियन ऑयल रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, कई कर्मी अंदर फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Nov 2024 09:10:50 PM IST

IOCL BLAST: इंडियन ऑयल रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, कई कर्मी अंदर फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

- फ़ोटो

DESK: इंडिया ऑयल कार्पोरेशन की रिफाइनरी में जोरदार धमाके के बाद भीषण आग लग गई है। इस घटना के बाद कई कर्मी रिफाइनरी के भीतर फंस गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घटना गुजरात के वडोदरा स्थित कोयली इलाके की है।


आग इतनी भयानक है कि कई किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार देखा जा सकता है। रेस्क्यू टीम रिफाइनरी के भीतर फंसे कर्मियों को एक एक कर बाहर निकाल रही है। अभी भी कई कर्मी अंदर फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आईओसीएल रिफाइनरी में एक हजार किलो लीटर बेंजीन टैंक में ब्लास्ट हुआ है और इसके बाद आग लग गई है।


आईओसी के अधिकारी फिलहाल यह बताने से परहेज कर रहे हैं कि आग कैसे लगी और जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ ले रहे हैं। मौके पर डीएम और एसपी के अलावा अन्य वरीय अधिकारी पहुंचे हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। डीएम बिजल शाह ने बताया घटना शाम चार बजे की है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रिफाइनरी के अंदर फंसे कर्मियों को बाहर निकाला जा रहा है।