1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 May 2022 03:04:25 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN: सीवान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने का काम किया है। बेखौफ अपराधियों ने इंडियन बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया है। इंडियन बैंक की शाखा में घुसे आधा दर्जन अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंककर्मियों को बंधक बनाकर बैंक में रखे 20 लाख लूट लिये और मौके से फरार हो गये।
लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि सभी अपराधी चेहरे पर नकाब पहने हुए थे। बैंक खुलने के कुछ घंटे बाद अपराधी अचानक इंडियन बैंक की शाखा में एक साथ घुस गये और सबसे पहले बैंक के मैनेजर और कर्मचारियों गन प्वाइंट पर लिया और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। 20 लाख लूटने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी और एसडीपीओ पहुंचे जिसके बाद पूरी घटना की जानकारी ली। नगर थाना क्षेत्र के छपरा रोड राजेन्द्र पथ में लूट की हुई इस बढ़ी घटना की जांच पुलिस कर रही है। बैंक और इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है।