टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

DESK : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज को पहले गेंदबाजी करना होगा. भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है. वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पवेल की खरी पियरे को अंतिम एकादश में शामिल किया है. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त हासिल है. टीम इंडिया के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी धरती पर आठ साल बाद टी-20 सीरीज जीतने का मौका है. पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 (1) से सीरीज जीती थी, लेकिन 2017 में वेस्टइंडीज ने भारत पर 1-0 (1) से जीत पाई थी. प्लेइंग इलेवन :- भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और नवदीप सैनी. वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), सुनील नरेन, इविन लुइस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, शिमरन हेटमायेर, शेल्डन कॉटरेल, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, खरी पियरे, ओशाने थॉमस.