Bihar Election 2025 : विधानसभा चुनाव में 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब,पटना एसएसपी ने वेतन रोकने का आदेश दिया Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025: वजीरगंज में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का तीखा प्रहार, एनडीए और महागठबंधन पर साधा निशाना Bihar Election 2025 : पवन सिंह की रैली में उमड़ी भीड़, पंडाल गिरा; टली बड़ी दुर्घटना Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा Train News: दो-चार-छह घंटे नहीं बल्कि ढाई दिन की देरी से खुली बिहार जाने वाली यह ट्रेन, यात्रियों ने रेलवे को खूब कोसा India Post Payment Bank : रातोंरात करोड़पति बना मैट्रिक का छात्र, किसान के बेटे के खाते में आए 21 करोड़ रुपये; जानिए क्या है पूरा मामला Bihar Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले प्रशासन अलर्ट, इन विधानसभा क्षेत्रों में सशस्त्र घुड़सवार दस्ते से होगी निगरानी देश में बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गुजरात ATS ने ISIS के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार UPI Offline Payment: अब ऑफलाइन भी पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, बिना इंटरनेट के UPI से ऐसे भेजें पैसे, जानिए.. पूरा प्रोसेस
1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sun, 22 Dec 2024 12:40:24 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: वैशाली के महुआ सीट से टिकट कटने की आशंका से सहमें आरजेडी विधायक मुकेश रौशन(RJD MLA Mukesh Raushan) ने एक भारी गलती कर दी है। पहले से ही लालू प्रसाद (Lalu Prasad yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव(Tejpratap Yadav) के निशाने पर चल रहे आरजेडी विधायक मुकेश रौशन विरोध करते-करते अचानक अमित शाह (Amit shah) के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। उनके साथ साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी कहने लगे कि ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’।
दरअसल, महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई है। जिसको लेकर उनकी किरकिरी होने लगी है। आरजेडी विधायक मुकेश रौशन हाजीपुर स्टेशन के सामने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रहे थे। इस दौरान कार्यकताओं द्वारा अमित शाह मुर्दाबाद और बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान के नारे लगा रहे थे। तभी राजद MLA मुकेश रौशन ने सभी को चुप कराकर ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ का नारा लगाने लगे।
अमित शाह के राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में आरजेडी ने शनिवार की शाम विरोध मार्च निकाला था। जिसकी अगुवाई खुद विधायक मुकेश रौशन कर रहे थे। MLA के अमित शाह की अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान कि नारा लगाते ही साथ में खड़े कार्यकता भी इसी नारा को दोहराते नजर आए। अब सोशल मीडिया पर मुकेश रौशन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी विधायक की खूब किरकिरी हो रही है।
इसको लेकर बीजेपी का बयान सामने आया है। बीजेपी के लालगंज विधायक संजय सिंह ने कहा कि जो आत्मा की आवाज है, उसे आप दबाने की कोशिश करेंगे तो कभी न कभी उनके जुबान पर आ ही जाता है। इसीलिए आरजेडी विधायक मुकेश रौशन की जुबान पर आ गया ‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ तो वह सही कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कह रहे हैं इसलिए आत्मा उसको मजबूर करती है कि तुम सच बोलो, तो सच सामने आया।
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है, हो सकता है महुआ सीट से टिकट कटने का डर उनकी जुबान पर आ गया होगा, इसलिए आरजेडी विधायक ने अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी की है। बता दें कि लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने दावा किया है कि इस बार वह महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप के इस एलान के बाद महुआ के आरजेडी विधायर मुकेश रौशन टिकट कटने के डर से सहमें हुए हैं। पिछले दिनों तो वह बीच सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे थे।
‘अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ विरोध करते-करते अचानक बीजेपी के समर्थन में नारेबाजी करने लगे आरजेडी विधायक मुकेश रौशन#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/SjFIuAOxH3
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 22, 2024