DESK: पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से आज उतरेगी. भारत ने रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 22 रनों से पटखनी दी थी. भारत ने सीरीज के दो मैच जीतकर पहले ही वेस्टइंडीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
आखिरी टी-20 मैच जीतकर टीम इंडिया वेस्टइंडीज का सूपड़ा 3-0 से साफ करना चाहेगी. पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाला नहीं था. लेकिन विराट कोहली की टीम ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए अपना दबदबा कायम रखा.
छोटे प्रारूप में दमदार मानी जाने वाली वेस्ट इंडीज की टीम अब तक एकजुट प्रदर्शन करने में नाकाम रही है और टीम अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार नहीं खेल पाई है. कायरन पोलार्ड और कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट से टीम को बड़ी पारियों की उम्मीद है. वेस्ट इंडीज की टीम अगर आज का मैच भी हार जाती है तो एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज से पूर्व उसका मनोबल और गिर जाएगा.