DESK : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर भारतीय टीम ने मेजबान टीम को धूल चटाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 203 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवर में 4 विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 56 रन बनाए जबकि कोहली ने 45 रनों की पारी खेली.
भारतीय बल्लेबाजी शुरू में लड़खड़ाती हुई नजर आई. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए. 16 रनों के कुल स्कोर भारत को जोरदार झटका लगने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की पार्टनरशिप की. केएल राहुल 27 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए. राहुल को आउट कर ईश सोढ़ी ने भारत को दूसरा झटका दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 203 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड की तरफ से कोलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. वहीं, रॉस टेलर ने 54 रन बनाए. जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 51 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की. मोहम्मद समी और शिवम दुबे काफी महंगे साबित हुए. शमी ने चार ओवर में 53 रन खर्च किए जबकि शिवम ने तीन ओवर में 44 रन दिए.